नगर परिषद नूरपुर में ठेकेदार बिल के लिए काट रहा 1 महीने से चक्कर

दिसंबर 2022 में 4 लाख का अवार्ड हुआ था काम

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर नगर परिषद के तहत बचत भवन के रास्ते में टाइल वर्क करने के बाद कथित तौर पर नगर परिषद द्वारा बिल न बनाने का मामला उजागर हुआ है। टाइल वर्क करने के बाद नगर परिषद में उक्त कार्य का बिल बनाने के लिए ठेकेदार 1 माह से चक्कर काट रहा है। ठेकेदार वरुण मेहरा ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है कि उसके द्वारा किये गए कार्य का बिल नगर परिषद द्वारा नहीं बनाया जा रहा। वरुण ने बताया कि दिसंबर 2022 में नगर परिषद द्वारा उक्त कार्य लगभग 4 लाख की राशि का अवार्ड किया गया था। उन्होंने कहा कि जुलाई माह 2023 में बचत भवन के रास्ते में टाइल लगाने का कार्य शुरू किया गया था जो 7 अगस्त को खत्म कर दिया गया।

नगर परिषद बिल बनाने में कर रहा आनाकानी

उन्होंने कहा कि नगर परिषद अब द उक्त कार्य का बिल बनाने में आनाकानी कर रहा है । वरुण ने बताया कि नगर परिषद ने जितनी राशि का काम अवार्ड किया था उससे ज्यादा राशि का काम करवाया लेकिन अब बिल नहीं बना रहे। वहीं नगर परिषद प्रधान अशोक शर्मा शिबू इस संदर्भ में बताया कि बचत भवन के रास्ते के लिए एसडीएम ने अढ़ाई लाख रुपये स्वीकृत करवाये थे जबकि शेष राशि नगर परिषद ने मुहैया करवानी थी। उन्होंने कहा कि जब काम अवार्ड हुआ था तो उन्होंने खुद मोका पर जाकर काम शुरू करवाया था।

यह भी पढ़ेंः मिलवां अनाज मंडी में बना मोबाइल स्टोरेज यूनिटः डीसी

एसडीसो ने कहा इस मामले में कार्यकारी अधिकारी ही देंगी जानकारी

उन्होंने कहा कि नगर परिषद को कम से कम अवार्ड राशि का भुगतान तो ठेकेदार को करना चाहिये। इस संदर्भ में जब कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह 2 दिन की धर्मशाला में ट्रेनिंग पर है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद किसी भी कार्य के लिए बिल बनाने पर मना नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जब वह नूरपुर में पहुंचेगी तो इस संदर्भ में पूरी जानकारी दे सकती है। वहीं इस संदर्भ में जब एसडीओ नगर परिषद से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा की इस मामले में सिर्फ कार्यकारी अधिकारी ही जानकारी देंगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें