उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
गगल में आयोजित 21वें वार्षिक गणेश महोत्सव के दौरान आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक गणपति विसर्जन पूजा के बाद शुरू होगा गणपति विसर्जन का कार्यक्रम। गगल से 9 किलोमीटर पैदल चलकर आज करेंगे भक्त 10वें दिन गणपति की भव्य मूर्ति का बनेर खड्ड कांगड़ा में विसर्जन। तहसील चौक में इस दौरान करेंगे मिलकर डांडिया। पिछले कल मंडी से आई पार्टी द्वारा गगल में आयोजित 21 वें गणेश महोत्सव में गणपति उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां दी गई।