प्रदेश सरकार भेड़पालकों के कल्याण के प्रति गंभीर: त्रिलोक कपूर

विनय महाजन /संजीव। नूरपुर

वूल फेडरेशन हिमाचल प्रदेश तथा पशु पालन विभाग के सौजन्य से स्थानीय वन विश्राम गृह में भेड़पालकों के लिये एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस शिविर में लगभग 800 से अधिक घुमन्तू भेड़ पालकों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भेड़- पालकों की सच्ची हितैषी है तथा इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के हितों तथा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़ा रहा है इसलिए वह व्यक्तिगत रूप से इस समुदाय के लोगों का दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस वर्ग की समस्याओं को हर मंच पर उठा कर उन्हें हल करने की दिशा में विशेष प्रयास करते हैं।

  • भेड़पालन व्यवसाय जीवित रखना प्रदेश व परिवार के लिए जरूरी

त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्तमान में भेड़पालन व्यवसाय कठिन व चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है परंतु प्रदेश सरकार उनकी हर समस्या के समाधान के प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय को जीवित रखना भेड़पालकों के लिए परिवार की आर्थिकी को बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भेड़-बकरियों की चोरी को रोकने के लिए जहां प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कानून बनाये गए हैं वहीं मुख्यमंत्री द्वारा इस बारे में स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को ऐसी घटनाओं को रोकने तथा इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

  • नूरपुर में भेड़ पालकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित, बांटी मेडिकल कीटें

त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़-पालकों की आय को दोगुना करने तथा व्यवसाय को जीवित रखने व इस व्यवसाय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि व्यवसाय में चरागाह सम्बंधी आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार के साथ-साथ वन मंत्री राकेश पठानिया भी व्यक्तिगत रूप से रुचि ले रहे हैं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सीमांत राज्यों से बिना परमिट आने वाले घुमन्तू भेड़पालकों पर नजर रखने व उन पर कार्यवाही करने को भी कहा।

इस मौके पर उन्होंने भेड़पालकों को इमरजेंसी के दौरान मेडिकल किटें जिसमें भेड़-बकरियों के लिए दी जाने वाली दवाइयां व एक-एक सोलर टॉर्च भी वितरित की।

इससे पहले, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ संजीव धीमान ने शिविर में आए हुए सभी भेड़-पालकों का स्वागत किया व उन्हें विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी।
इस मौके पर पशु वैज्ञानिकों तथा चिकित्सकों द्वारा भेड़पालकों को भेड़-बकरियों की विभिन्न बीमारियों व उनके उपचार बारे भी जानकारी प्रदान की।

  • ये रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर, डीएफओ विकल्प यादव, एसीएफ संदीप कोहली, पशु विश्विद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण शर्मा, पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ.अजय चौधरी, सहायक निदेशक डॉ संदीप मिश्रा, वूल फेडरेशन के निदेशक गुरमुख सिंह, सुभाष जरयाल, सरदारी लाल, गद्दी नेता पुन्नु राम चौहान, अमित शर्मा सहित पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व भेड़ पालक उपस्थित थे।

 

  • कांग्रेस की वजह से भेड़ पालन व्यवसाय की दयनीय स्थिति : त्रिलोक कपूर

भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की वजह से आज भेड़ पालन व्यवसाय की दयनीय स्थिति बनी हुई है। लंबे समय तक कांग्रेस ने प्रदेश में राज किया, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गद्दी समुदाय का डटकर शोषण किया। पहले 36 बर्षो तक नए व पुराने हिमाचल के गद्दियों को आपस में लडाती रही लेकिन जब दिल्ली और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनी उस समय नए हिमाचल के गद्दियों को जनजातिय दर्जा प्राप्त हुआ। हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के जनजातीय वर्ग का समुचित विकास हो इसके लिए अलग से जनजातीय मंत्रालय का गठन किया गया। जनजाति वर्ग के संवैधानिक मूल्यों के बराबर रक्षा हो इसके लिए अलग से नेशनल ट्राईबल कमीशन का गठन किया गया यह नहीं जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने पहली बार केंद्र सरकार में भेड़ पालकों के विकास के लिए अलग पशुपालन मंत्रालय का गठन किय। उन्होंने कहा कि जब जब हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तब तब भेड़ पलकों की समस्याओं का को मौके पर हल हो इसके लिए सरकार भेड़ पालकों के द्वार पर जाकर कैंप का आयोजन करती है।