जोलसप्पड़ पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी प्रदेश सरकार: विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन
हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने जोलसप्पड़ पंचायत के लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीरता से प्राथमिकता के आधार कार्यवाही करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा जयराम ठाकुर की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति वचनबद्ध है और ग्रामीणों की हर मूलभूत आवश्यकता को सुलभ बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा। जोलसप्पड़ पंचायत के लोगों ने प्रधान मीना देवी और जिला परिषद सदस्य आशीष डोगरा के नेतृत्व में निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री से मुलाकात कर उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इन समस्याओं के समाधान हेतु जल्द कार्यवाही करनी चाहिए। जोलसप्पड़ इलाके के नवनिर्वाचित निकाय प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र की उन्नति और तीव्र विकास के लिए लोगों की भावनाओं के अनुरूप कायज़् करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नए चुने गये जनप्रतिनिधि बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं उन्होंने बताया कि जोलसप्पड़ पंचायत में रुके पड़े सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। जोलसप्पड़ में निमाणज़धीन मेडिकल कॉलेज भवन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर 332 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निमाज़्ण से जहां लोगों को उनके घर द्वार पर उत्तम दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। वहीं पर इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि लोगों को जल्द इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर धनी राम, केहर सिंह, अरुण शर्मा और पवन कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।