आगजनी से स्पेयर पार्ट्स की दुकान जलकर राख 

एसके शर्मा । हमीरपुर
भोटा चौक  हमीरपुर के कैंप्लेक्स में आगजनी से स्पेयर पाट्र्स की दुकान जलकर राख हो गई है। आगजनी से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में पीडि़त दुकानदार को करीब 15 से 18 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। फायर बिगे्रड के वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो साथ लगती दुकानें भी राख हो सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देररात्रि करीब अढ़ाई बजे भोटा चौक में एक स्पेयर पाट्र्स की दुकान में अचानक आग भडक़ गई।
मदन लाल शर्मा पुत्र गजन राम ने बताया कि उसे चौकीदार ने सूचित किया कि उसकी दुकान में आग लग गई है और फायर बिग्रेड की गाडिय़ां भी आग बुझाने में लगी हुई हैं। ये सुनकर वे दौड़े-दौड़े दुकान में पहुंच गए, लेकिन दुकान में इतनी आग भडक़ी थी कि आस-पास काफी धुआं फैला हुआ था पता ही नहीं चल रहा था कि कौन सी दुकान में आग लगी है। हालांकि फायर बिग्रेड के वाहनों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो साथ लगती दुकानें भी राख हो सकती थी। आगजनी में दुकान मालिक को करीब 15 लाख रुपए तक का नुकसान बताया जा रहा है। ये दुकान करीब 40 वर्ष पुरानी थी। दुकान में इलेक्ट्रॉनिक के स्पेयर पाट्र्स रखे हुए थे, जोकि पूरी तरह से जलकर राख हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हल्का पटवारी ने भी नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके आगे भेज दी है।
https://youtu.be/_EncSyOPs3c?t=16