प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में नवाया शीश

State Governor Shiv Pratap Shukla bowed his head at Chamunda Nandikeshwar Dham

उज्जवल हिमाचल। योल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में परिवार संग माथा टेका। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल व एसडीएम धर्मशाला शिल्पा बेकटा ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वरिष्ठ पुजारी ओम व्यास ने राज्यपाल की विधिवत पूजा-अर्चना करवा कर मंदिर की परिक्रमा करवाई। माता के दर्शनोपरान्त शिवमंदिर में भी पूजा अर्चना पुजारी गुलशन गोस्वामी द्वारा करवाई गई इस दौरान पुजारी बॉबी गोस्वामी ने राज्यपाल को मन्दिर के इतिहास के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ ज्वालामुखी में चैत्र के चार नवरात्र पर चढ़ा 25 लाख का चढ़ावा

उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल ने राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला को माता चामुंडा की तस्वीर तथा उनकी धर्मपत्नी को चामुंडा माताजी का स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके बाद राज्यपाल ने विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि माता चामुंडा देवी की कृपा पूरे देशवासियों पर बनी रहे, और नवरात्रि महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसी दौरान राज्यपाल को जिलाधीश कांगड़ा ने मंदिर में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी राज्यपाल ने मंदिर की सफाई व्यवस्था, यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और सुरक्षा की भी काफी सराहा।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।