राज्य स्वास्थ्य समिति संघ अपनी मांगों को लेकर मंत्री आरएस बाली से हुआ रूबरू

State Health Society Association came face to face with Minister RS Bali regarding its demands

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संघ हि.प्र प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राज महाजन एवं कांगड़ा जिला महा सचिव विशाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट रैंक एवं नगरोटा बगवां के विधायक रघुवीर सिंह बाली के साथ उनके निवास स्थान कांगड़ा में अपनी नियमतिकरण की मांग के लिया मिला। राज महाजन ने मंत्री को मणिपुर सरकार की तर्ज पर नियमतिकरण की मांग को प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य मंत्री द्वारा विभाग को प्रेसित की गई फाइल संबधित वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया एवं मुख्यमंत्री एवं प्रधान सचिव स्वास्थ्य (Health) से इस फाइल को फाइनल अमलीजामा पहनाने के लिए आग्रह किया।

मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों (office bearers) की बात को ध्यान से सुनते हुए इसमें अपना सहयोग करने की वचनबद्धता दिखाई एवं जल्द इस पर सकारात्मक परिणाम आने का आश्वासन संघ को दिया। रघुवीर सिंह बाली ने संघ को आश्वस्त किया कि वो एनएचएम कर्मचारियों के काम एवं योगदान से भलीभाँति बाकिफ हैं कि वो किस तरह स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रहे हैं एवं उनकी बदौलत किस तरह स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्तर पर भी वाहवाही लूट रहा है।

संघ के प्रदेश प्रेस सचिव राज महाजन ने बताया कि आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला के हर ब्लॉक से कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी मांग से युवाओं के मसीहा रघुवीर सिंह बाली (Raghuveer Singh Bali) को अवगत करवाया। जिसमें उन्होंने सहयोग करने का आश्वासन संघ को दिया। जिससे प्रदेश के 1700 कर्मचारियों में बेहद आशा जगी है। राज महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रखे गए ये कर्मचारी शैक्षणिक एवं तकनीकी तौर पर पूरी तरह सक्षम हैं एवं स्वास्थ्य विभाग में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः महिलाएं बने आत्मनिर्भर इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे बेहतरीन कामः धूमल

उम्मीद है प्रदेश सरकार अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रारुप इन कर्मचारियों के लिए भी अतिशीघ्र सही और सकारात्मक निणर्य लेगी। राज महाजन ने बताया कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी हो, स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का चैकअप या क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का जिम्मा इन कर्मचारियों ने अपना योगदान बिना किसी खौफ व जान की परवाह के किया है। रघुवीर सिंह बाली ने कोविड के समय में विभिन्न पदों पर रखे कर्मचारियों को प्रदेश सरकार द्वारा बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाबजूद उन्हें पुनः नौकरी पर रखवाना उनकी पारदर्शिता को दर्शाता है।

एनएचएम संघ क़ो भी पूरी आशा है कि उनका भी वो पूणंतः सहयोग करेंगे एवं वर्षों पड़ी लंबित मांग को अवश्य ही पूर्ण करवाने में सहयोग करेंगे। जिला कांगड़ा एशोसिएशन के कर्मठ सिपाहियों में डॉ. अनुराग, सुशील, संजीव, अजय इंदौरिया, सुनीता, पूनम, विरेंद्र सहित लगभग पचास कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।