महिलाएं बने आत्मनिर्भर इसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे बेहतरीन कामः धूमल

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हुनर से शिखर की ओर महिलाओं को रोजगार एवं स्वावलंबन (employment and self-reliance) बनाने की पहल जो केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री ने चलाई है और महिलाएं नारी शक्ति लड़कियां इसका पूरा फायदा ले रही है उन सबको बधाई एवं शुभकामनाएं हैं वह आगे बढ़े रोजगार कमाए अपनी आजीविका बढ़ाएं सुंदर और स्वस्थ रहकर परिवार का पालन पोषण करें यही सोच केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री की है और उसी के मध्यनजर हुनर से शिखर एक अभियान को चलाया गया है।

यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत उखली के गोटा गांव में आयोजित ब्यूटी वैलनेस सेंटर प्रशिक्षण प्राप्त कर करने वाली महिलाओं को वैलनेस किट और प्रमाण पत्र देते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों युवतियां महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। आज उसी के मध्य नजर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि आज हर कोई खूबसूरत (Beautiful) दिखना चाहता है लेकिन खूबसूरती से पहले सही स्वस्थ होना चाहिए।

इसलिए इस प्रशिक्षण का नाम ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण रखा गया है। ताकि सुंदर दिखने के साथ-साथ आप स्वस्थ रहें। हमीरपुर लोकसभा सांसद के मार्गदर्शन पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम कार्य इस तरह के चलाए गए हैं जिसमें गांव सतर की महिलाएं समूह बनाकर निःशुल्क तमाम प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और उसके बाद अपने घर पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करके आजीविका कमा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक सांसद का दायित्व सांसद निधि को अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के रूप में लगाना है।

यह भी पढ़ेंः सोलन डिपो की बस महज 4 किलोमीटर चलने के बाद हांफी

हमीरपुर लोकसभा सांसद (Hamirpur Lok Sabha MP) सांसद निधि को लोकसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में लगा रहे हैं। किस पंचायत में कितना पैसा लगा है इसकी सूचना कोई भी व्यक्ति आरटीआई के माध्यम से प्राप्त कर सकता है लेकिन लोगों को आरटीआई डालने के बाद जानकारी मिले इससे पहले जिस पंचायत में विकास कार्य पर पैसा खर्च हुआ है। वहां के लोग पार्टी कार्यकर्ता उस काम का बखान लोगों के बीच करें ताकि लोगों को हर चीज की जानकारी मिलेगी।

हमारा सांसद क्या काम कर रहा है- चाहे बात हवाई विस्तार की हो, रेलवे नेटवर्क बढ़ाने की हो, स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल को ऐम्स दिलाने की या फिर हिमाचल में पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से चलाने की हो हर काम को सांसद ने करके दिखाया है। इसलिए आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है हमीरपुर लोकसभा प्रत्याशी को विगत चुनाव की तरह इस बार भी भारी बहुमत से जिताना है हिमाचल कि चारों लोकसभा सीटें प्रधानमंत्री मोदी की झोली में डालनी है और केंद्र में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनानी है।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करके सम्मान प्राप्त करने वाली तमाम बेटियों महिलाओं नारी शक्ति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो आपने सीखा है उसको और आगे बढ़ाना है ओरों को सिखाना है और रोजगार के अवसर पैदा करने हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।