सोलन में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज़, प्रदेशभर की 12 टीमें ले रहीं भाग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से प्रेरित होकर सोलन हॉकी क्लब द्वारा सोलन मे दो दिवसीय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रदेश भर की 12 महिला व पुरुषों की टीमें भाग ले रही है।

सोलन मे आयोजित इस हॉकी प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है । प्रदेश भर से आये खिलाड़ियों ने बताया कि खेलो से स्वर्गिन विकास होता है इस तरह की प्रतियोगिता दो वर्ष बाद हो रही है। जिस से उन्हे बेहद लाभ मिल रहा है।

प्रतियोगिता के आयोजक हर्ष ने बताया कि फिट इंडिया अभियान व केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से प्रेरित होकर उन्होंने इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है। जिसमें प्रदेश भर की महिला व पुरुषों की 12 टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि विजेता टीमो को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी ।

वहीं, प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बताया कि खेलों से व्यक्ति का शारीरिक बौद्धिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि वह इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगो को नशे से दूर रहने का संदेश भी दे रहे हैं।