रोहतांग दर्रे पर बिखरी चांदी, लाैटी पर्यटकाें की रौनक

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। मनाली

रोहतांग में बर्फ अधिक होने के कारण दर्रे तक वाहन नहीं पहुंच रहे हैं। दर्रे से तीन किलोमीटर पहले ही वाहनों के पहिये जाम हो रहे हैं। रोहतांग के चारों ओर बिछी बर्फ की चांदी में दिन भर पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां कर रहे हैं। दर्रे में पर्यटक स्नो स्लेज, स्नो स्कूटर, स्नो ट्यूब, माउंटेन बाइक सहित फोटोग्राफी का आनंद ले रहे हैं। पर्यटकों का मेला लगने से स्थानीय कारोबारियों का भी कारोबार चल पड़ा है। रोहतांग दर्रे में बिछी बर्फ की मोटी परत ने दर्रे की रौनक को लौटा दिया है। अटल टनल बनने के बाद रोहतांग के बजाय टनल सैलानियों की पहली पसंद बनी है, लेकिन इन दिनों दो फीट मोटी बर्फ की परत बिछने से मनाली आने वाले अधिकतर सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा बना हुआ है।

पर्यटन स्थल मढ़ी में पर्यटक बर्फ़ीली हवाओं में खिली धूप के बीच नाश्ते व दोपहर के भोजन का आनंद ले रहे हैं। होटलों में हुई एडवांस बुकिंग के कारण 15 नंबर तक कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है। हालांकि दशहरा पर्व के दौरान कम ही सैलानी कुल्लू आए, लेकिन दीपावली के बाद कुल्लू मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ी है।

यह भी देखें : डेंटल कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने किया धरना-प्रदर्शन

होटल कारोबारी विम्पी बख्‍शी, अभिनव नंदा, सुशील, राजू व रवि व्यास ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया होटलों में अक्यूपेंसी भी बढ़ी है। ट्रेवल एजेंट सुरेश, सोनू शर्मा व प्रीतम ने बताया कि 15 नवंबर तक बुकिंग बेहतर रहने से कारोबार के भी बेहतर रहने की उम्मीद है।

होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा मनाली आने वाले पर्यटकों की सुख सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया हर एक होटल में अतिथि देवो भवः की तर्ज और पर्यटकों का स्वागत किया जा रहा है। पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एसडीएम मनाली डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए खुला है। उन्होंने बताया परमिट प्राप्त वाहनों को ही रोहतांग भेजा जा रहा है। सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर ही निर्भर रहेगी।