यंग इंडिया बोल के तहत महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ बुलंद होगी आवाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

भारतीय युवा कांग्रेस देश मे यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम राजीव भवन में किया गया जिसमें प्रदेश के युवाओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। युवा कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में देश मे महंगाई, बेरोजगारी लगातार फैल रही है। ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी।

यह भी पढे़ः- 10.60 ग्राम चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

यह भी पढे़ः- जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता से दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी पर एफआईआर दर्ज

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने बताया कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को दिल्ली में कार्यक्रम होगा जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेः- अकेली महिला से गाली गलोज और जातिसूचक शब्दों को प्रयोग