किंग ऑफ नाटी ‘ठाकुर दास राठी’ ने झूमाया सुंदरनगर, 5वीं सांस्कृतिक संध्या पर मचाया धमाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की सुंदरनगर की पांचवी सांस्कृतिक संध्या ठाकुर दास राठी किंग ऑफ नॉटी के नाम रही। पांचवी संस्कृतिक संध्या का आगाज सूरज मणि शहनाई वादक के सुरमई धुनों के अंदाज में किया गया।

ठाकुर दास राठी ने नीरू चली घुम दी, शालू दे क्वाटर लगी रौणका, ओ सुमित्रा सहित एक के बाद एक नाटी गाने पेश कर खूब धमाल मचाया और पंडाल में बैठे दर्शक नॉटी के गानों पर खूब झूमे। इस पांचवी सांस्कृतिक संध्या में दिव्यांग बच्चों का भी फैशन शो आकर्षण का केंद्र रहा।

जहां पर विभिन्न परिधानों में सज धज कर दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और पंडाल में बैठे दर्शकों ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की । इससे पूर्व पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करके आगाज किया। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने मुख्यातिथि और विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह शॉल और टोपी भेंट करके सम्मानित किया।

इसके अलावा तारीक मलिक चंबा, योगेश मुकुल शिमला, नितेश राजपूत चंबा, धोनी राणा सोलन, संजीव धीमान शिमला, हेमंत शर्मा शिमला चौपाल, रमेश कटोच नारकंडा शिमला, सावन जरियाल सलूनी चंबा, गौरव बिलासपुर, संगीत सदन मंडी, रोशनी शर्मा शिमला, विजय म्यूजिकल ग्रुप सुंदरनगर, धनीराम निरीक्षक, नरेश भारद्वाज, अशोक नामधारी मंडी, मांडवया कला मंच मंडी, ललित कला मंच सुंदरनगर, रेखा चौहान जोगिंदरनगर, सूरज मेहता एंड पार्टी उरला, महेंद्र शर्मा म्यूजिकल ग्रुप शिमला, मीनाक्षी देवी कांगड़ा, चमन चौहान करसोग, ताराचंद सुंदरनगर, नरेंद्र राही एंड ग्रुप चंपा, मोहन गुलेरिया, लोक गायक कृष्ण, हिमांशु चौहान मिलो सुंदर नगर देवी शर्मा मीनू शर्मा मंडी भगवत राम राणा सुंदरनगर विमला चौहान कृष्ण बल्लभ युवा मंडल मंडी रितिका सुंदरनगर विवेक गर्ग घुमारवीं अमर नेगी किन्नौर अनिल सोलन सुमन सोनी सोलन नेत्र सिंह मंडी केबल कृष्ण मंडी आयुष मंगल मंडी नितिन वर्मा बबीता चौहान चेलचौक राकेश कुमार सचिव चूड़ामणि करसोग लोकेश गौतम पौड़ाकोठी अंकित गुप्ता मंडी अमित पाल सिंह बिलासपुर दीक्षा शर्मा वर्मा सुंदरनगर मुस्कान बिलासपुर जितेश शर्मा सुंदर नगर शाखा हमीरपुर भारद्वाज म्यूजिकल ग्रुप पुराना बाजार सुंदरनगर दिनेश सोनी शिमला सौरभ स्थानीय नेरचौक आदित्य सुंदरनगर हरप्रीत कौर छात्र जुगाड़ सचिन ठाकुर सुंदरनगर शिवानी कलर अभिषेक कुमार सुनीता देवी कुल्लू ममता आर्य नगर खेमराज मनाली रमन कुमार समेत तकरीबन 65 कलाकारों ने 5वीं सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार भी प्रसिद्ध गायक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर दंग रह गए और खुद को भी नहीं रोक पाए और मंच पर पहुंच कर उन्होंने भी कलाकारों के साथ सुर में सुर मिलाया। एसडीएम पंडाल में बैठे दर्शकों के लिए माहौल को खूब गर्माते हुए रंग जमाया।