राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा रिज मैदान पर कला व शिल्प मेले का हुआ आयोजन

State Museum Shimla organized art and craft fair at Ridge Maidan
राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा रिज मैदान पर कला व शिल्प मेले का हुआ आयोजन

शिमलाः राज्य संग्रहालय शिमला द्वारा आज से शिमला के रिज मैदान पर स्थित पदम देव कंपलेक्स में कला व शिल्प मेला आयोजित किया गया है। पांच दिवसीय इस मेले का उद्घाटन भाषा व संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने किया।

इस मेले में प्रदेश के विभिन्न भागों के हस्तशिल्प कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर पंकज ललित ने कहा कि मेले का उद्देश्य हिमाचल की हस्तशिल्प कला को संजोने के साथ ही कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना भी है।

यह खबर पढ़ें: 400 मीटर दौड़ में स्थानीय कन्या पाठशाला की छात्रा दीया ठाकुर प्रथम

हस्तशिल्प मेले में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से आए हस्तशिल्प कारीगरों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया है और यह बिक्री के लिए भी उपलब्ध है। उद्घाटन अवसर पर पंकज ललित ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हस्तशिल्प कला में विविधता है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं ।

उन्होंने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिमाचल की इन कलाओं के लिए जागरूक करना है। जिससे कारीगरों को भी प्रोत्साहन मिले। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय इस मेले में कारीगरों के उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है ताकि उन कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सके और इन्हें अपनी मेहनत का उचित फल भी मिले।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।