सोलन: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने मनाया राज्य स्तरीय 56 वां स्थापना दिवस

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महांसघ ने अपना 56 वां राज्यस्तरीय स्थापना दिवस सोलन में मनाया । इस दौरान प्रदेष भर के हजारों अराजपत्रित कर्मचारी उपस्थित रहें । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेष अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने की ।

इस राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश भर से आये अराजपत्रित कर्मचारियों ने अपने विभिन्न मुद्दे प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखे व उन पर विचार विमर्श किया गया। गौरतलब है कि 27 नवंबर को जेसीसी की बैठक होनी है इन कर्मचारियों को आशा है कि प्रदेश सरकार उनकी लंबित पड़ी मांगों को पूरा करेगी। वहीं, इस मंच के माध्यम से भी अराजपत्रित कर्मचारियों ने सरकार से अपनी विभिन्न मांगे पूरी करने की मांग की है।

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों ने बहुत से षोषण झेले है। लेकिन अब आगामी जेसीसी की बैठक से उन्हें उम्मीद है कि सरकार छठे वेतन आयोग, एनपीएस सहित विभिन्न मांगो को पूरा करेगी ।