पीटीए, पैट ओर पैरा अध्यापकों के नियमितीकरण पर राजकीय अध्यापक संघ हुआ गदगद

मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स: पर नियमितीकरण तिथि पर अब भी संशय बरकरार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो । धर्मशाला

प्राथमिक सहायक अध्यापकों सहित उच्च शिक्षा विभाग में आज से करीब तेरह वर्ष पूर्व रखे गए अध्यापकों को सरकार द्वारा नियमित किये जाने पर राजकीय अध्यापक संघ गदगद हो उठा है। दस हजार के करीब ये अध्यापक लंबे समय से नियमतिकरण की राह देख रहे थे। इस हेतु राजकीय अध्यापक संघ ने लम्बी लड़ाई लड़ी ओर इन अध्यापकों का हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक साथ दिया। राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान व राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि संघ इस सम्बंध में समय समय पर सरकार एवम विभाग को इनके नियमतिकरण हेतु ज्ञापन देता रहा है ओर आग्रह करता रहा है।

नतीजतन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा शिक्षक हित में निर्णय ले कर एकमुश्त इन शिक्षकों को रेगुलर करके इन शिक्षकों को राहत प्रदान की है, जिसका राजकीय अध्यापक संघ हार्दिक आभार व्यक्त करता है। परन्तु इनका नियमितीकरण बैकडेट से होना चाहिए क्योंकि पीटीए अध्यापकों को वर्ष 2015 में अनुबंध की श्रेणी में लाया गया था व इस हिसाब से उन्हें वर्ष 2018 से नियमित किया जाना चाहिए। ठीक इसी तरह पैरा व पैट अध्यापकों को वर्ष 2014 से नियमित किया जाना चाहिए। अतः सरकार को ये वरिष्ठता का मुद्दा भी शीघ्र हल करना चाहिए जिस की संघ मांग करता है। इन शिक्षक नेताओं ने कहा कि अब सरकार जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट का समय तीन साल से घटा कर दो साल व पदोन्नति पर प्रोबेशन तुरन्त प्रभाव से रद्द करे जो संघ की चिरकाल से लांबित डिमांड है। अन्यथा इतने सालों बाद नियमित होने जा रहे ये शिक्षक एक बार पुनः प्रोबेशन काल का दंश झेलेंगे।

इन शिक्षक नेताओं ने राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में राजकीय अध्यापक संघ के राज्य चेयरमैन सचिन जसवाल, चीफ पैटर्न अरुण गुलेरिया, पैटर्न सरोज मेहता, मनोहर शर्मा, दिलेर जामवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, अजय शर्मा, कमलराज अत्री, महासचिव शामलाल हांडा, वित्त सचिव देव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविन्दर पठानिया सहित समस्त जिला प्रधानों में चंबा के हरि प्रसाद, ऊना के डॉक्टर किशोरी लाल, हमीरपुर के सुनील शर्मा, बिलासपुर के राकेश संधू, शिमला के महावीर कैंथला, कांगड़ा के नरदेव ठाकुर, सिरमौर के राजीव ठाकुर ,कुल्लू के यशपाल शर्मा, लाहुल स्पिति से पालम शर्मा, किन्नौर से राधाकृष्ण, मंडी से तिलक नायक, मुख्य सलाहकार अरुण गुलेरिया, उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अध्यक्ष नरदेव ठाकुर, महासचिव सुमन चौधरी की अगुवाई में राज्य भर की समस्त राज्य, जिला व खण्ड कार्यकारिणियों की ओर से राज्य सरकार का का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया है कि प्रदेश के स्कूलों को शीघ्र ही नियमित शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं जिस से शिक्षा में गुणवत्ता आएगी।