गेहूं के बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा प्रदेश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन
प्रदेश के किसानों को बीज के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर न रहना पड़े इसके लिए कृषि विभाग प्रदेश को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। सोलन जिला में आठ सौ हेक्टेयर भूमि पर गेहूं का बीज तैयार किया जा रहा है। जिला सोलन के नालागढ उपमंडल व धर्मपुर उपमंडल के 25 गांव में 830 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं का बीज तैयार किया जा रहा है।

आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत कृषि विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 21 हजार क्विंटल गेहूं का बीज तैयार किया जाएगा। जो कि जिला सोलन के किसानों के लिए पर्याप्त है। गेहूं बीज उत्पादन में जिला के 250 किसान पैदावार कर रहे हैं। कृषि विभाग के निदेशक राजेश कौशिक ने बताया कि बीते वर्ष जिला सोलन में 400 हेक्टेयर भूमि पर 9687 क्विंटल गेहूं बहज तैयार किया गया था। इस बार जिला सोलन गेहूं बीज मे आत्मनिर्भर बनेगा व 21 हजार क्वींटल बीज तैयार किया जा रहा है। जिसमें 250 किसान कृषि विभाग के साथ बीज उत्पाद कर रहे हैं।