राज्य महिला आयोग ने घरेलू हिंसा पर किया एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला परिषद सभागार मंडी में घरेलू हिंसा अधिनियम पर शुक्रवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने की। हिमाचल प्रदेश महिला आयोग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम में महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा के मामलों में कई बार महिलाएं अपने परिवार को छोड़ना नहीं चाहती है और घर में ही रहना चाहती है। महिलाओं को काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें आयोग द्वारा जानकारी और समझाया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारे समाज की परंपरा में महिलाओं द्वारा बहुत अधिक मजबूर होने पर ही घर की दहलीज लांघी जाती है। महिलाएं अपने पति और परिवार को लेकर कोई भी शिकायत बाहर लेकर नहीं आना चाहती है। डेजी ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा इसी को लेकर राज्य महिला आयोग बनाया गया है जहां पीड़ित महिलाओं को समझाया जाता है। इसके साथ महिलाओं को कानून में मिले प्रावधानों से भी अवगत करवाया जाता है।