प्रदेश की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला का हुआ प्रसव

नवजात बच्ची निकली नेगेटिव

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में कोरोना को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश में पहली बार किसी कोरोना पाजिटिव महिला का सफल प्रसव करवाने का मामला सामने आया है। वहीं मामले में कोरोना पाजिटिव महिला का नवजात कोरोना नेगेटिव पाया गया है।
जिला कुल्लू से प्रसव करवाने लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक लाई एक कोरोना पाजिटिव प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि नवजात का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में जिला कुल्लू की रहने वाली एक महिला का आप्रेशन के माध्यम से प्रसव करवाया गया। महिला कोरोना संक्रमित थी और मामले में नवजात की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
महिला कुल्लू में कोरोना पाजिटिव आई थी और 14 अगस्त को कुल्लू से डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक रेफर किया गया था। नेरचौक अस्पताल के डाक्टरों की टीम के द्वारा आप्रेशन के माध्यम से प्रसूता सफल प्रसव करवाया गया। उन्होंने कहा कि नवजात बिल्कुल स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों बाद दोबारा नवजात बच्ची का सेंपल लिया जाएगा।