सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले में दो गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

विश्रामगृह बैजनाथ में बीते शुक्रवार देर रात सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर बैजनाथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। कलां देवी निवासी खूड्डी ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि बैजनाथ व चौबीन पट्ट गांव के रहने वाले दो युवकों ने देर रात विश्रामगृह में आकर दरवाजे को खटखटाया व बाहर लगी घंटी को बजाने लगे। इस दौरान कमरे का दरवाजा व घंटी दोनों टूट गए।

गौरतलब है कि इन दिनों बैजनाथ विश्रामगृह में कोविड सेंटर में ड्यूटी देने वालों को प्रशासन की ओर से ठहराया गया है व वहां पर आम आदमी के जाने व ठहरने पर रोक लगी हुई है। बैजनाथ के डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया कि दोनों को युवकों के खिलाफ धारा 452, 323, 509, 506, 34 आईपीसी के तहत व सेक्शन 3 ओपीडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट द्वारा दोनों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश जारी किए हैं।