वाल्मीकि सभा पंजीकृत जिला कांगड़ा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मे किए पुष्प अर्पित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत जिला कांगड़ा की प्रथम महिला जिलाध्यक्ष प्रवीण जॉय की अध्यक्षता मे धर्मशाला मे स्थापित भारत रतन डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मे पुष्प मलाएं व चरणों मे पुष्प अर्पित करके उनकी 133 वीं जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रमन चटवाल, संजीव थापर, विकास गिल ने दूध, दहीं, गंगा जल का मिश्रण बनाकर बाबा साहब की प्रतिमा का स्नान करवाया फिर पुष्प मलाएं से साजसजा का कार्य किया। इस शुभ मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जॉय द्वारा लोगों में लड्डू बांट कर सभी उपस्थित लोगों का मुंह मीठा करवाया। डॉ. भीमराव अंबेडकर के अनुयाई उन्हें प्यार से बाबा साहब भी कहते हैं, इस पवन बेला पर अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा पंजीकृत नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा व राष्ट्रीय संगठन महा सचिव प्रमन चटवाल ने सभी उपस्थित लोगों व देश बासियों को बधाई व शुभकामनायें दी।

सुदेश सहोंतरा व प्रमन चटवाल ने सयुंक्त व्यान मे बताया की भारत के पहले क़ानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान संविधान सभा द्वारा तैयार किया गया था। सुदेश सहोंतरा ने कहा ज़ब तक आप समाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते, क़ानून द्वारा दी गई कोई भी स्वतन्त्रता आपके किसी काम की नहीं, चटवाल ने प्रेस के माध्यम से बताया की आज बाबा साहब की जयंती प्रदेश के विभिन्न स्थानों के इलावा पूरे भारत वर्ष और विदेशो मे बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाई जा रहीं है। इस मौका पर बाबा सब की प्रतिभा पर अलग-अलग संगठनो व राजनीति पार्टियों ने फूल मलाएं व फूल बाबा साहब चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शुभ घड़ी मे जिलाध्यक्ष जिला वाल्मीकि सभा प्रवीण जॉय के इलाबा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदेश काका, उपाध्यक्ष विकास गिल, महासचिव संजीव थापर,कार्यकारिणी के सदस्य अजय गिल, रजत खोखर,आदि मुख्य रूप से उपस्तिथ थे

संवाददाताः अंकित वालिया

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...