ह*त्या या साजिश…! 23 वर्षीय आकाश की समुद्र में डूबने से गई जान

10 महीने पहले ही मर्चेंट नेवी में हुआ था भर्ती

उज्जवल हिमाचल। प्रागपुर
जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती ग्राम पंचायत मनियाला के वार्ड नंबर 4 निवासी 23 वर्षीय आकाश जंबाल की दुखद मृत्यु की सूचना प्रकाश में आई है। बता दें कि 10 महीने पूर्व ही आकाश जंबाल मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था इसी बीच 10 अप्रैल को मलेशिया में शिप पर ड्यूटी के दौरान उसका पैर फिसलकर समुद्र में गिर गया जहां इसकी मौत हो गयी है। इस बारे में शिप पर तैनात अन्य कर्मचारियों ने फोन कर उक्त युवा के परिवारजनों को सूचना दी। सूचना के मुताबिक 23 वर्षीय उक्त युवा का शव 13 अप्रैल को सर्च ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल से 4 किलोमीटर दूर मिला है।
उम्मीद है कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मंगलवार तक उसका शव घर बालों को मिल जाए, जिसके बाद पैतृक गांव में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें आकाश जंबाल के पिता सुरिंदर जंबाल क्षेत्र के नामी कारोबारी हैं। बेटे की मौत से घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले की पुष्टि करते हुए पंचायत प्रधान सुशमा देवी ने कहा कि अभी तक परिवाजनों को युवा का शव नहीं मिला है। वहीं अधिक जानाकरी देते हुए पंचायत की वार्ड घर का छोटा चिराग अचानक बुझ गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्राम पंचायत मनियाला ने इस प्रकरण पर दुख व्यक्त किया है।

संवाददाताः गौरव सैठी

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...