बरसाती मौसम में नदी-नालों-खड्डों से रहें दूर: DC

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए गोविंद सागर झील हादसे में जहां पंजाब से सम्बन्ध रखने वाले 07 युवकों की जान चली गयी तो वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने भी स्थानीय लोगों व बिलासपुर से होकर गुजरने वाले पर्यटकों से गोविंद सागर झील, कोलडैम व अन्य बरसाती खड्डों के समीप ना जाने की अपील की है।

गौरतलब है कि गोविंद सागर झील ऊना व बिलासपुर से होकर गुजरती है इसके अलावा कोलडैम भी ऐसी जगह है जहां झील की खूबसूरती देखने पर्यटक व स्थानीय लोग अक्सर वहां जाते है ऐसे में कुछ युवक झील में नहाने उतर जाते है जो कि लापरवाही के चलते जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में ऊना स्थित गोविंद सागर झील में युवकों की डूबने से हुई मौत से बिलासपुर प्रशासन भी सतर्क हो गया है और पर्यटकों व स्थानीय लोगों से बरसात के इस मौसम झील व बरसाती खड्डों से दूर रहने की अपील कर रहा है।

वहीं, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा की ऊना के गोविंद सागर झील में 07 युवकों के डूबने से हुई मौत काफी दुखद है और वह बिलासपुर आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों से गोविंद सागर झील, कोलडैम के समीप ना जाने की अपील करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देखने को आय है कि कुछ स्कूली छात्र बरसाती नालों व खड्डों में नहाने चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते है।

इसके लिए जरूरी है कि स्कूल प्रबंधन व बच्चों के परिजन उन्हें इस तरह खड्डों व झीलों में जाकर ना नहाने की बात कहें और अगर कोई झील व खड्डों में नहाने जाता है तो उसे रोकें या फिर ना रुकने पर पुलिस को जानकारी दें ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।