पराशर के स्कॉलरशिप कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

दूसरे चरण में पीरसलूही और परागपुर में 476 ने करवाया पंजीकरण

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

जसवां-परागपुर क्षेत्र के शिक्षा के लिए विजन आधारित अभियान पर काम कर रहे कैप्टन संजय पराशर द्वारा रखे गए स्कॉलरशिप कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। कार्यक्रम के दूसरे व अंतिम चरण में परागपुर और पीरसलूही से 476 विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स व डिप्लोमा के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। इस कार्यक्रम में अभी तक कुल 858 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

इसके अलावा वीरवार को तीन मेधावी विद्यार्थियों को पीरसलूही में छात्रवृति के चेक भेंट किए तो सरकारी स्कूलों व कॉलेज में अध्ययनरत 37 पढ़ाई में अव्वल विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। संजय पराशर ने कुल 40 विद्यार्थियों को छात्रवृति देने का निर्णय लिया है, लेकिन मेरिट सूची में आए सभी छात्राें को भी कैप्टन संजय छात्रवृति प्रदान कर रहे हैं।

पीरसलूही व परागपुर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेने आए विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए संजय ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के अधिकतर विद्यार्थी प्रोफेशनल कोर्सेज करने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों या पड़ोसी राज्य पंजाब में जाते हैं। जाहिर सी बात है कि बच्चों के लिए अभिभावकों पर भी होस्टल या किराए पर कमरा लेने के लिए अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।

अच्छा होता कि इस दिशा में भी प्रयास किए जाते तो जसवां-परागपुर क्षेत्र में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज या व्यवसायिक कोर्स करने के लिए शिक्षण संस्थान खोले जा सकते थे। पराशर ने कहा कि विडबंना है कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक कारणों से अपने मनपसंद विषयों का चयन नहीं कर सकते हैं और मजबूरी में उन्हें वो कोर्स या डिप्लोमा करने पड़ते हैं, जोकि आसपास के शैक्षणिक संस्थानों में उपलब्ध होते हैं।

संजय ने कहा कि कई अभिभावकों ने उनसे अपनी इस मजबूरी को सांझा किया तो उन्होंने निर्णय लिया कि जसवां-परागपुर क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए घर-द्वारा पर नामी शिक्षण संस्थानों के शिक्षा विशेषज्ञाेें को आमंत्रित किया जाएगा ताकि छात्रों के मन में जो उच्च शिक्षा या कोर्स करने के बाद रोजगार की क्या संभावनाएं हैं, जैसे सवालों का जबाव मिल सके।

कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के चार स्थानों पर रखे गए इन कार्यक्रमों में हर पंचायत से विद्यार्थियों को कवर करने का प्रयास किया गया और यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस क्षेत्र के विद्यार्थी व युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर व चिंतित हैं और यही बड़ा कारण रहा कि स्कॉलरशिप कार्यक्रम में छात्रों ने गहन दिलचस्पी दिखाई और शिक्षा विशेषज्ञों से वे करियर टिप्स लेकर गए। संजय ने कहा कि छात्रवृति पाने वाले विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही इन विद्यार्थियों को उनके पसंदीदा शिक्षण संस्थान में प्रवेश दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

वहीं, पंजीकरण करवाने आई मंदबाड़ा से काजल ने बताया कि वह बी.एड करना चाहती है। गरली से कर्ण ने बताया कि उसने जमा दो की परीक्षा उतीर्ण की है अौर वह बी-फामेर्सी करना चाहता है। मनियाला से अ अंजलि ने बताया कि बीएड करना चाहती है। सरड बम्मी से आयुष राणा ने बीसीए करना चाहता है।

कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों ने स्कॉलरशिप कार्यक्रम व करियर गाइडेंस शिविर आयोजित करने के लिए संजय का आभार जताया। वहीं, संजय ने स्नातक में 95 प्रतशित हासिल करने वाली टिक्कर की छात्रा निधि ठाकुर को पीरसूलही में छात्रवृति प्रदान की। इसके अलावा भड़ोली जदीद नैंसी और निचली भड़ोली की तनु ठाकुर को भी पराशर ने स्कॉलरशिप के चेक भेंट किए।