कोरोना से बचाव भी और फैशन भी, स्टीलबर्ड उद्योग ने तैयार किया फेस शील्ड हेलमेट

सुरेंद्र सिंह सोनी। बदी

ओद्यौगिक नगरी बीबीएन के झाड़माजरी स्थित हेलमेट बनाने वाले स्टीलबर्ड उद्यौग नें करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फेस शिल्ड तैयार की है। करोना वायरस नें इस समय पूरे विश्व में माहामारी जैसे हालात पैदा कर दिये है जिसके मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। देश में भी करोना वायरस के मामले थमनें का नाम नहीं ले रहे। कुछ दिनों से प्रदेश में करोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी आई है जिसपर काबू पानें के लिए सरकार व प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग व पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है ओर अपनी सेवायें दे रहें है, ताकि इस माहामारी पर काबू पाया जा सके इसी माहामारी के बीच संक्रमण से बचाव के लिये हेलमेट निर्माता उद्यौग स्टीलबर्ड नें फेस शिल्ड तैयार की है ताकि करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचा जा सके।

  • सेफ्टी व मजबूती के लिए मशहूर स्टीलबर्ड
    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड अपनी मजबूती ओर सेफ्टी(सुरक्षा) के लिये जानी- जाती है जिसके चलते स्टीलबर्ड कंपनी के हेलमेटों की पूरे देश में भारी मांग है साथ ही देश में दोपहियां वाहन जैसे मोटसाईकिल, स्कूटर बेचनें वाली नामी कंपनिया भी स्टीलबर्ड उद्यौग से ही अपनी कंपनी के नाम के हेलमेट तैयार करवाते है जिसकी भारी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण स्टीलबर्ड उद्यौग द्वारा बनाये गये हेलमटों में सेफ्टी ओर मजबूती है।
  • करोना वायरस के बढ़ते मामले देख हेलमेट निर्माता उद्यौग नें तैयार की फेस शिल्ड

स्टीलबर्ड उद्यौग के उत्पादन प्रबंधक अधिकारी अजिन्द्र सिंह नें सेफ्टी शिल्ड के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि स्टीलबर्ड उद्यौग के तींन प्लांट चल रहे है जिनमें 18 हजार से 19 हजार तक फेस शिल्ड बनाये जा रहे है ओर अभी इतनी ज्यादा मांग है जिसे हम पूरा नहीं कर पा रहे है। अजिन्द्र सिंह नें बताया की अन्य उद्यौगों द्वारा जो भी फेस शिल्ड बनाई जा रही है वह एक ही जगह फिक्स रहती है ओर उसे बार- बार खोलना पड़ता है लेकिंन स्टीलबर्ड उद्यौग में चार तरह की फेस शिल्ड बनाई जा रही है जिसे एक बार सिर पर लगाकर बार- बार खोलनें की जरूरत नहीं पड़ती। फेस शिल्ड के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुये अजिन्द्र सिंह नें बताया कि हमारे करोना योद्धा जैसे की हमारे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, पुलिस विभाग व अन्य कोई भी विभाग एव कर्मचारी इस शिल्ड को एक बार पहनकर अपनें सारे कार्य कर सकता है जैसे की भोजन करना, पानी पिना, चाय पिना व अन्य कोई भी कार्य कर सकता है जिसके लिये फेस शिल्ड को खोलना नहीं पडेगा क्योंकि स्टीलबर्ड कंपनी की फेस शिल्ड को एक बार सिर में फिट करके उसके शीशे को उपर नीचे पांच स्टेप में रोका जा सकता है ओर यह शिल्ड पहनने में काफी आरामदेह है जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती।

  • स्टीलबर्ड फेस शिल्ड की बढ़ रही मांग

स्टीलबर्ड फेस शिल्ड की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अजिन्द्र सिंह नें फेस शिल्ड के बारे में ओर जानकारी देते हुये बताया कि उनके पास स्टीलबर्ड फेस शिल्ड की मांग बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व जो भी विभाग करोना वायरस से जंग लड़ रहे है उन सभी विभागों ओर साथ ही जिन- जिन राज्यों में करोना माहामारी के मामले सबसे ज्यादा है उन सभी जगहों से स्टीलबर्ड फेस शिल्ड की मांग तजी से बढ़ रही है। स्टीलबर्ड उद्यौग द्वारा बनाये गये सभी फेस शिल्ड किसी भी व्यक्ति के सिर में फिट आते है क्योंकि इसे पहननें वाला व्यक्ति इसे अपनें सिर के आकार के अनुकूल बड़ा ओर छोटा करके पहन सकता है व साथ ही उद्यौग आठ साल ओर उससे ज्यादा की आयु के बच्चों के आकार के भी फेस शिल्ड तैयार कर रहा है ताकि बच्चे भी करोना वायरस जैसी भंयकर माहामारी की चपेट में आने से बच सकें।

  • हेलमेटों की मजबूती के लिये जाना- जाता है स्टीलबर्ड उद्यौग
    स्टीलबर्ड में कार्यरत स्टोर प्रबंधक विजय कुमार नें फेस शिल्ड के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुये बताया कि जो भी फेस शिल्ड स्टीलबर्ड उद्यौग में बनाई जा रही है उसमें व्यक्ति की सुरक्षा ओर फेस शिल्ड की मजबूती को ध्यान में रखकर बनाया गया है। विजय कुमार नें कहा की स्टीलबर्ड उद्यौग शुरू से ही अपनें हेलमेटों की मजबूती के लिये जाना- जाता है लेकिन स्टीलबर्ड उद्यौग नें देश में करोना वायरस जैसी माहामारी के बढ़ते मामले देख कर लोगों की सुरक्षा के लिये फेस शिल्ड का निर्माण करनें का फैसला लिया ताकि यह भयंकर माहामारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक न फैल सके ओर इस फेस शिल्ड को बच्चों से लेकर वयस्क व हमारे करोना योद्धा पहनकर सके ओर करोना वायरस जैसी माहामारी से अपना बचाव कर सकते है। विजय कुमार नें बताया कि स्टीलबर्ड द्वारा निर्मित फेस शिल्ड को पहननें के बाद हम इसे किसी भी प्रकार से सेनाटाईज़र, कॉलिंन, कपड़े ओर अन्य किसी भी तरीके से साफ कर सकते है क्योंकि इस फेस शिल्ड में बहुत की अच्छे किस्म के शिशे का इस्तेमाल किया गया है ।
  • दो माह प्रति दिन 40,000 से अधिक फेस शिल्ड का उत्पादन करने का लक्ष्य

वहीं कंपनी के मुख्य अधिकारी राजीव कपूर ने बताया कि अब कंपनी अगले दो माह प्रति दिन 40,000 से अधिक फेस शिल्ड का उत्पादन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस शिल्ड, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि जीवन रक्षक टूल्स(उपकरण) हैं और ऐसे में राजीव कपूर ने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि इन सभी उत्पादों से जीएसटी को समाप्त कर दिया जाए ताकि प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति इन सब जीवन रक्षक वस्तुओं का इस्तेमाल कर सकें ओर साथ ही इन सभी वस्तुओ के दाम भी कम किए जायें। ओर साथ ही आपकी जानकारी के लिये बता दें कि स्टीलबर्ड हाइटेक इंडिया लिमिटेड उद्यौग एशिया का सबसे बडा हेलमेट निर्माता उद्यौग है जोकि मजबूती ओर सुरक्षा को पहला स्थान देता है जिसका उदाहरण देश में दो पहिया वाहन बेचनें वाली नामी कंपनियां है जोकि स्टीलबर्ड उद्यौग से अपनी कंपनी के नाम के हेलमेट तैयार करवाते है।

  • कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्टीलबर्ड उद्यौग नें पांच अलग-अलग फेस शिल्ड किये लांच

देश में करोना वायरस के मामले बढऩें के बाद संक्रमण से बचाव के लिये अब स्टीलबर्ड उद्यौग नें मेडिकल डिवाइस(चिकित्सीय उपकरण) निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्टीलबर्ड उद्यौग नें पांच अलग-अलग फेस शिल्ड लांच(प्रक्षेपण) किये हैं जिसके साथ- साथ प्रदेश में पहली बार फेस शिल्ड का निर्माण किया जा रहा है। जोकि अलग-अलग डिज़ाइन, सुविधाओं, आकारों और उपयोग यूज एंड थ्रो, स्टेटिक फेस शील्ड्स और फेस शिल्ड्स के साथ ही सॉफिस्टकेटड् फ्लिपअप सुविधा के साथ उपलब्ध है जिसकी कीमत बाजार में 299 से लेकर 699 रुपये तक है ये बाजार में उपलब्ध सबसे लंबे फेस शील्ड्स में से एक हैं जो इसे इस्तेमाल करनें वाले व्यक्ति के पूरे चेहरे को कवर करते है। स्टीलबर्ड फेस शिल्ड फ्लिपअप फंक्शन कवर को ऊपर और नीचे करने की सुविधा प्रदान करता है तथा माथे पर सुविधा के लिए पीयू फेंम को साफ्ट फैबरिक से कवर किया गया है ताकि इसे पहनने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो ओर फेस शिल्ड पहनने में भी आरामदेह हो ओर इसके साथ- साथ स्टीलबर्ड फेस शिल्ड में ओर भी कई खासियतें है।