टीकाकरण व पशुओं की टेगिंग की मुहीम शुरू

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

बरसात का मोसम शुरू होते ही क्षेत्र में पशुओं को कई तरह की बीमारिया जकड़ लेती है। हरी घास पत्तियां होने के कारण पशुओं की अच्छी सेहत रहती है, इसलिए अधिकांश बीमारियां पशुओं के अंदर बरसात खत्म होने के बाद नजर आती है देरी से बीमारी का पता लगने के कारण पशु अधिक बीमार हो जाते है अधिक समस्या दुधारू पशुओं को रहती है पशुओं के अंदर कुरपका व मुहपका बीमारी अक्सर हो जाती है। लेकिन इस बार पशुपालन विभाग समय से पहले ही मुस्तेद है समस्या को सामने देखते हुए उपमंडलाधिकारी की अगुवाई में खंड पशु चिकित्क शिलाई ने पशुओं में टीकाकारण व टेग लगाने की प्रक्रियां को समूचे शिलाई में शुरू किया है।

ग्राम पंचायत ग्वाली पशमी के गावं पशमी से टीकाकरण व पशुओं में टेगिंग की मुहीम को शुरू किया गया है। उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी ने मुहीम का शुभारंभ कर पशुपालन विभाग की अलग अलग टीमों को क्षेत्र में कार्यभार सोंपा है तथा बरसात शुरू होने तक समूचे खंड के पशुओं में टीकाकरण व टेगिंग कार्य समाप्त करने के आदेश है।

उपमंडलाधिकारी शिलाई हर्ष अमरिंदर नेगी बताते है कि सभी पशुपालक अपने अपने पशुओं में टीकाकरण व टेगिंग लगवाने में विभाग व प्रशासन की सहायता करें ताकि समय पर कार्य पूर्ण किया जा सकें साथ ही क्षेत्र के अंदर खासकर दुधारू पशु स्वस्थ व अलग पहचान में रह सकें बिमारियों से पशुओं का बचाव किया जा सकें। खंड चिकित्सक राजिव वालिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एनएडीसीपी के माध्यम से घरद्वार पशुओं को निश्ल्क टीकाकरण व टेगिंग की जा रही है पशु पालन विभाग मुहीम के तहत पशु पालकों के साथ खड़ा है, इसलिए मुहीम का फायदा उठाएं इस अवसर खंड विकास अधिकारी कवर तन्मय, मदन सिंह सही पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।