बारिश भी नहीं रुके श्रद्धालुओं के कदम, 5000 भक्तों ने किए मां बज्रेश्वरी के भव्य दर्शन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में शरदकालीन नवरात्र सोमवार को दूसरे दिन बारिश और तेज हवाएं भी श्रद्धालुओं के कदमों को नहीं रोक पाई। इसी बीच मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं के लिए सुबह से मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। उसी समय से मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें मंदिर परिसर में देखने को मिली। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं शतचंडी यज्ञ के दूसरे मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी व उनके परिवार ने आहुतियां डालीं।

यह भी पढ़ेंः  सुजानपुर की जनता से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : विधायक राजेंद्र राणा

मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि दूसरे नवरात्र को माता श्री बज्रेश्वरी देवी में लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने मां के भव्य दर्शन किए और माता का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले नवरात्र के चढ़ावे की गणना करने पर लगभग 4 लाख 5 हज़ार 910 रूपए का चढ़ावा श्रद्धालुओं द्वारा मां के चरणों में अर्पित किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें