मृत्यु के बाद कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप

एमसी शर्मा । नादौन
उपमंडल नादौन के पन्साई गांव में एक वृद्ध वार्ड पंच की मृत्यु के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। मृतक 75 वर्षीय जुल्फी राम स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच थे और सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट थे। वह काफी समय से दमे के रोग से भी पीड़ित बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जुल्फी राम काफी मिलनसार तथा समाज सेवक थे। पन्साई सहित आसपास के गांवों में लोग उन्हें अपने टांगो के उपचार के लिए अक्सर घर बुलाते रहते थे। यहां तक कि दवाई वगैरा भी लोग उन्हीं से लेते थे।
पता चला है कि गत सोमवार 24 अगस्त को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्होंने ऊना के घालूवाल में रहने वाली अपनी बेटी व दामाद को पन्साई गांव बुला लिया था। सोमवार को उन्होंने नादौन के गलोड़ व कांगू अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और मंगलवार 25 अगस्त को वह अपनी पत्नी , बेटी व दामाद सहित ऊना चले गए। जहां  उन्होंने ऊना अस्पताल में जांच करवाने के बाद हरोली के पालकवाह अस्पताल में कोरोना  का सैंपल करवाया। परंतु दुर्भाग्यवश मंगलवार रात को ही करीब 11बजे उनकी मौत हो गई और रात को ही करीब 2 बजे उनका शव पन्साई गांव पहुंचाया गया। बुधवार 26 अगस्त को पन्साई गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। परंतु वीरवार 27 अगस्त को जुल्फी राम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगों में हड़कंप मच गया। क्योंकि गत रविवार तक वह अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार काफी लोगों के संपर्क में आ चुके थे।
जुल्फी राम का बेटा मस्कट में है, जबकि उनके घर में पत्नी के अलावा 96 वर्ष की वृद्ध मां भी है। गौर हो कि उनके ऊना में देहांत से लेकर पन्साई गांव में अंतिम संस्कार तक दोनों जिलों में प्रशासन इस घटना से पूरी तरह बेखबर रहा, उनके सैंपल बारे प्रशासन को खबर तक नहीं लगी। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि बीएमओ ने पूरी रिपोर्ट बनाकर जमा करवा दी है तथा प्रशासन द्वारा संक्रमित क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कांगू व गलोड़ हस्पताल को  24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मृतक के संपर्क में आने वाले लोग अपनी जानकारी प्रशासन को दें।