बैजनाथ में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत के साथ मिलकर बनाई रणनीति : तिलक राज 

बैजनाथ ।  शुभम सूद

बैजनाथ की सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं एनजीओ लोक सेवा के मंच के संयोजक तिलक राज ने जो योजना बनाई थी उसे सचिव नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 की पार्षद से सांझा किया गया। साथ ही भविष्य में उसे जल्द पूरा करने के लिए सचिव नगर पंचायत वह पार्षद वार्ड नंबर 2 से आग्रह किया गया।

उन्होंने कहा कि यदि बैजनाथ बाजार में जिस प्रकार पहले कुहल का पानी सभी नालियों से होकर गुजरता था अर्थात जो उन्हें पहले कुहले चलती थी उन्हें पुनः से चालू किया जाए। इससे बैजनाथ बाजार में जो नालियों में गंदगी और बाजार के सौंदर्य में रुकावट का कारण है उससे निजात मिलेगी और बाजार में जो व्यापारियों की आए दिन की सफाई व्यवस्था को लेकर समस्या है उस से भी निजात मिल सकती है।  तिलक राज ने कहा कि यदि इस कार्य में शासन व प्रशासन अपना पूर्ण सहयोग दें और जो योजना सचिव को बताई गई उसे पूरा किया जाता है तो बाजार में और लोगों में जो वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं उन्हें सिंचाई के साथ-साथ सफाई व्यवस्था का भी एक नया कार्य बैजनाथ नगर पंचायत के इतिहास में लिखित हो सकता है।