कोरोना में होली को लेकर व्यापार मंडल ने बनाई रणनीति

एसके शर्मा। बड़सर

उपमंडल के तहत आने वाले मैहरे बाजार को होली के मौके पर बंद रखने का निर्णय लिया गया है। व्यापार मंडल मैहरे के प्रधान विनोद लखनपाल ने बताया कि मैहरे बाजार 29 मार्च सोमवार को होली के मौके पर बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी होली के मौके पर मैहरे बाजार बंद रहेगा। विनोद लखनपाल ने होली के मौके पर मैहरे के व्यापारियों को होली की मुबारक भी दी है।

वहीं, व्यापार मंडल मैहरे के प्रधान विनोद लखनपाल ने बाजार के सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि नो मास्क व नो सर्विस को अपानाएं। उन्होंने कहा कि बाजार के सभी दुकानदार मास्क का प्रयोग करें व बिना मास्क के ग्राहक को दुकान में न आने दें। दुकानदार उसी ग्राहक को सामान दें, जो मास्क लगाकर दुकान में आए। उन्होंने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील की है।