डेढ़ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, नोच-नोच कर उतारा मौत के घाट

Stray dogs attacked a one and a half year old girl, mauled to death
डेढ़ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, नोच-नोच कर उतारा मौत के घाट

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले में दिल दहला देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक डेढ़ साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे नोच-नोच कर मार डाला। परिजनों ने जब देखा तो दौड़कर बच्ची को कुत्तों के चुंगल से बचाया और अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मेट्टवलसा गांव में 18 महीने की बच्ची अपने घर के बरामदे में खेल रही थी। तभी एक साथ दर्जन आवारा कुत्ते उस पर टूट पड़े।

यह भी पढ़ेंः अधूरी जानकारी उपलब्ध करवाने पर 250 से अधिक स्कूलों को शिक्षा विभाग ने नोटिस किया जारी

बच्ची के रोने आवाज सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और कुत्तों से बचाया लेकिन तब तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। परिजन बच्ची को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीकाकुलम स्थित सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। श्रीकाकुलम में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

इस मामले पर पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब 7ः45 बजे की है, यहां 18 महीने की बच्ची पर उस वक्त आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जब वह घर के सामने खेल रही थी। मां ने जब बच्ची को देखा कि उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया है तो वह दौड़ी। उसने बच्ची को कुत्तों से बचाया और अस्पताल लेकर गई लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।