बालीचौकी में अवैध अफीम की खेती पर कड़ी कार्रवाई, 955 अफीम के पौधे बरामद

Strict action on illegal opium cultivation in Balichowki, 955 opium plants recovered
एफआईआर हुई दर्ज

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत बालीचौकी में प्रदेश पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। प्रदेश पुलिस की ANTF टीम कुल्लू ने गांव पारली करेरी कहुथाच में दो लोगों द्वारा खेतों में अवैध अफीम की खेती करने पर कार्रवाई अमल में लाई है। मामलों में पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खेतों से कुल 955 पौधे अफीम के बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना औट में दो विभिन्न मामलों में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम कुल्लू ने गांव पारली करेरी कहुथाच में पैट्रोलिंग के दौरान खेतों में खाद्यान्न फसलों के साथ अवैध रूप से अफीम के पौधे लहलहाते हुए पाए गए।

आरोपी भीम सिंह पुत्र चानण लाल गांव पारली करेरी डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मंडी और डोले राम पुत्र ठाकुर दास गांव पारली करेरी डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी द्वारा अपने खेतों में अन्य फसलों के साथ अफीम की अवैध खेती भी की जानी पाई गई। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों के खेतों से कुल 955 अवैध रूप से उगाए गए अफीम के पौधे बरामद किए गए। मामले में पुलिस थाना औट में दोनों आरोपियों पर अलग-अलग दो मामलों में एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः बाइक पर जा रहे थे भाई बहन, निजी बस से हुई टक्कर, भाई ने मौके पर तोड़ा दम

मामलों की पुष्टि करते हुए गुरुवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बालीचौकी में दो मामलों में आरोपियों द्वारा खेतों में अफीम खेती करने को लेकर पुलिस की ANTF टीम कुल्लू और पुलिस थाना औट द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खेतों से कुल 955 पौधे अवैध अफीम की खेती के बरामद किए गए हैं। शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।