कोरोना की हिदायतों की अनदेखी पर होगी सख्त कार्रवाई : सुरेंद्र ठाकुर

भूषण शर्मा। नूरपुर
एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने दो माह की ट्रेनिंग  के पश्चात पुनः अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात कोविड़-19 की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर सरकार ने सभी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन में केवल 50 लोगों के ही शामिल होने की सीमा निर्धारित  की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो  हिदायतें जारी की गई हैं, उनकी अनदेखी करने पर प्रशासन द्वारा दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  उन्होंने कहा कि सामाजिक समारोह, शादियों इत्यादि के आयोजन से पहले  प्रशासन द्वारा जो अनुमति प्रदान की जा रही है, उन पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उपमंडल में भी सरकार के आदेशों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि बिना अनुमति और निर्धारित संख्या से अधिक उपस्थिति तथा कोविड-19 के तहत निर्धारित एसओपी की अनुपालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि वे स्वयं समारोहों में जाकर पर इस पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार तथा  बीडीओ की अध्यक्षता व पुलिस विभाग द्वारा गठित विशेष टीमें भी इस पर विशेष निगरानी रख रही हैं। उन्होंने बताया कि आयोजकों के घर में जाकर सामूहिक भोज के लिए बनाए गए किचन भी चेक किए जा रहे है कि वहां पर निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के लिए धाम की व्यवस्था तो नहीं कि गई है। इस दौरान आयोजकों को यह भी हिदायतें जारी की जा रही हैं कि वे निर्धारित संख्या व कोविड़ नियमों का विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि इस वैश्विक महामारी में सरकार का सहयोग करें और सभी नियमों का पालन करें, मास्क लगाकर रखें,  उचित शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में कोरोना सम्बन्धी कोई प्राइमरी सिम्टम्स नजर आते हैं,  वे इसकी सूचना बीएमओ या नजदीकी स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि उनके कोरोना टेस्ट सुनिश्चित हो सकें।