छात्र संगठन ने डीसी के माध्यम से सीएम काे साैंपा अपना मांग पत्र

शैलेश शर्मा। चंबा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंबा ने गत दिवेश शनिवार को जिला के समस्त कॉलेज में चल रही समस्याओं को लेकर उपायुक्त चंबा के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के इन छात्रों का कहना है कि कॉलेज तो खुल चुके हैं, पर इन कॉलेज में पढ़ने वाले प्रोफेसर नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चंबा के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि जिला के राजकीय महाविद्यालय लिल्ल कोठी, भरमौर, सलूणी तेलका, तीसा व भलेई में चल रहे कॉलेज में प्रध्यापकों के खाली पड़े पदों को जल्द से भरा जाए।

वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय महाविद्यालय तेलका, भलेई, लिल्ल कोठी व भरमौर के भवनों के निर्माण को जल्द से शुरू करवाया जाए। वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला चंबा के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि चंबा में कॉलेज में भी एमकॉम की परीक्षाओं को भी जल्द से शुरू किया जाए। डीसी चंबा को ज्ञापन सौंपने के बाद ABVP छात्र संगठन के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि हमने प्रदेश सरकार को यह भी चेता दिया है कि जल्द से जल्द छात्रों की इन समस्याओं को नहीं सुधारा गया, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन भी कर सकता है और इन सब की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की ही होगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक अभिलाष शर्मा ने बताया कि काेराेना काल के बाद काफी लंबे समय कॉलेज खुले हैं, पर देखने को मिल रहा है कि कॉलेज की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय लिलकोठी की बात करें, तो इस कॉलेज में एक भी प्राध्यापक नहीं है। मात्र क्लर्कों के सरे ही पूरे का पूरा महाविद्यालय चल रहा है। वहीं, उन्होंने जनजातीय क्षेत्र भरमौर राजकीय महाविद्यालय की बात को दोहराते हुए बताया कि इस कॉलेज के बच्चे अपना खुद का कॉलेज भवन नहीं होने पर पेड़ों के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है।

उन्होंने यह भी बताया कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर,तेलका,और भलेई कॉलेज तो चला दिए गए है पर उनके पास अपना कोई स्थाई कैंपस नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में कल रहे जितने भी कॉलेज संसथान है, उनकी हालत बिलकुल चरमरा चुकी है। इसी के चलते आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने उपायुक्त चंबा के माध्यम से प्रदेश मुखयमंत्री को ज्ञापन सौंपा है और इसमें साफ तौर से लिखा गया है कि प्रदेश सरकार छात्र हित में ली गई मांगों को तुरंत कोई करवाई नहीं करती है, तो हमारा छात्र सांगठनिक उग्र आंदोलन करेगा और इन सब की जिम्मेदारी कूद प्रदेश सरकार की होगी।

इस संदर्भ में हमारी मीडिया की टीम ने उपयुक्त चंबा से बात की, तो उन्होंने बताया कि कुछ छात्र मिले थे और उन्होंने हमें एक ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से लिल्ल कॉलेज में जंहा पर अध्यापकों का इशू है और भरमौर है, जहां पर कॉलेज का भवन बन रहा है। इस तरह के कुछ मुश्किलों को इन छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है, तो यह सारी बाते जिला प्रशासन सरकार तक पहुंचा देंगे।

उपायुक्त चंबा दुनी चंद राणा ने बताया कि उन्होंने कल ही खासकर जो लिल्ल कॉलेज में जो अध्यापकों का इशू शिक्षा सचिव से बात की है और उन्होंने मुझे अश्वस्थ करवाया कि जल्द से जल्द खली पड़े प्राध्यापकों के पदों को भरेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। मीडिया ने उनसे पूछा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कॉलेज के बच्चे भवन नहीं होने पर पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है, तो उसका उत्तर देते हुए उपायुक्त चंबा डीसी चंबा ने बताया कि अगर ऐसी बात है, तो जिला प्रशासन कंही न कंही साथ लगते किसी सरकारी भवन में टेम्परेरी कॉलेज की क्लासो को चलाएंगे, जब तक उनका खुद का कॉलेज नहीं बन जाता है। और सरकार इसके लिए प्रयासरत रहेगी।