विगत 15-20 वर्षाें से ग्रामीणाें काे पानी किल्लत, विभाग बेखबर

बीडबगेहड़ा के 160 परिवारों हेतू सरकार बनाए वॉटर टैंक : डोगरा 

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

“जो तट बसे रहें ब्यासां, सो ही रहे जीवन भर प्यासा” अर्थात ब्यास नदी के किनारे बसने वाले ही प्यासे हैं। ये बात सुजानपुर विधानसभा के अंतर्गत बीड़बगेहड़ा पंचायत के वार्ड-3 व 4 क्रमशः बूल्हा बगेहड़ा तथा बीड़ खास के 160 परिवारों पर बिलकुल सटीक बैठती है, जो कि ब्यास नदी के किनारे बसे हैं। यह वही क्षेत्र है, जहां से बमसन व अवाहदेवी तथा सुजानपुर के बहुत से गांवों को पानी की आपूर्ति सदियों से होती आ रही है, लेकिन खुद गांव के 160 परिवारों को विगत15-20 वर्षाें से पानी भयंकर किल्लत का सामना करना पढ़ रहा है और गर्मियों में तो लोग पानी को तरसते रहते हैं।

यह बात शासन- प्रशासन, जलशक्ति विभाग को मालूम है और ग्रामीणों ने इस विषय पर सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को विगत 15 वर्षाें में अनेकों-अनेक बार अपनी पानी की समस्या से अवगत करवाया पर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। इससे परेशान हो कर ग्रामीणों ने प्रसिद्ध समाजसेवी, राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा से पिछले माह संपर्क साधा था और समस्या के हल के लिए कहा था।

ग्रामीणों की पानी की समस्या के निवारण हेतु रविवार को 160 परिवारों के प्रतिनिधि मंडल के साथ रविंद्र सिंह डोगरा ने बीरबगेहड़ा पंचायत पहुंच कर एक बैठक की तथा प्रत्येक घर जा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। रविंद्र सिंह डोगरा ने पुराने बने वॉटर टैंक को भी देखा। पूरे प्रकरण पर रविंद्र सिंह डोगरा ने प्रैस बयान में बताया कि 160 परिवारों के लगभग 700 लोगों के लिए जो वॉटर टैंक बनाया गया था, वह मात्र 25000 लीटर का है, जबकि जनसंख्या के हिसाब से वहां कम से कम 100000 या 150000 लीटर का वॉटर टैंक बनना चाहिए था।

डोगरा ने कहा विधायक या सांसद से तो वह उम्मीद नहीं करते पर यह विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है कि ग्रामीणों द्वारा 5 मरला भूमि विभाग के नाम करने के बाद भी उन्होंने छोटा वाटर टैंक बनाया। इसलिए डोगरा के सुझाव पर ग्राम पंचायत ने पहली बैठक में 100000 लीटर वॉटर टैंक बनाने के लिए सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया था, जिसकी प्रति डोगरा को बुला कर सौंपी गई और साथ ही साथ एक ज्ञापन सभी परिवारों के हस्ताक्षर सहित दिया गया है, जिसमें ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय रहते टैंक नहीं बना तो ऊपर के क्षेत्र का पानी बंद किया जाएगा और जनआंदाेलन किया जाएगा।

डोगरा ने विषय की गंभीरता को समझते हुए एक पत्र जिलाधीश हमीरपुर, जलशक्ति विभाग हमीरपुर को प्रेषित किया है, ताकि ग्रामीणों की पानी की समस्या का जल्द समाधान हो सके। इस मौके पर प्रेदश महासचिव लवकेश कुमार, एक्स सुबे अशोक शर्मा, कै. अनिल शर्मा, शंभा राम, ज्ञानचंद, प्रेमचंद, मेधनाथ, रमेश चंद, जसवंत सिंह, सत्या देवी, मीना, अंजना कुमारी, दीपिका शर्मा, सरोतां, रोहित व अंशुल  सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।