सीबीएसई की तर्ज पर हिमाचल में भी 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी : कैबिनेट में लगेगी अंतिम मुहर

उज्जवल हिमाचल । शिमला

प्रधानमंत्री के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद बीते कल सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। ऐसे में हिमाचल भी सीबीएसई की तर्ज पर 12 वीं के छात्रों को प्रमोट करने की तैयारी है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में कहा कि सीबीएसई की तर्ज पर ही हिमाचल में भी 12वीं की परीक्षाओं पर विचार किया जाएगा। यानी बिना परीक्षा के ही छात्र पास हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस बारे में रिपोर्ट ली जा रही है और चर्चा की जा रही है। 5 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगाई जायेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो निर्णय लिया उसका स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार के निर्णय के बाद हिमाचल सरकार भी उसी तर्ज पर छात्रों के हित में फैसला करेगी। वन्ही वेक्सीनेशन को लेकर सीएम ने कहा कि 18 से 44 साल के लोगों के लिए अधिक वैक्सीन की जरूरत है इसके लिए कम्पनी से अधिक वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। कम्पनी ने जून में वेक्सीन की उपलब्धता बढ़ाने की बात कही है।

वहीं टूरिज्म इंडस्ट्री के द्वारा उठाई जा रही मांगो पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी परिस्थितिया अनुकूल नही है। ऐसी परिस्थितियों में जो किया जा सकता है वह किया जा रहा है। जैसे ही परिस्थितिया सुधरेगी पर्यटन को पटरी पर लाने के पर्यतन किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी जरूर आई है लेकिन मौत के आंकड़े चिंता का कारण बने हुए हैं।