HIMACHAL अस्पताल जाकर शाम को कोरोना मृतक के शव की पहचान की, सुबह किसी और का निकला, दहशत में लोग

उज्जवल हिमाचल । नादौन

नादौन क्षेत्र में करोना संक्रमितों की लगातार हो रही मौतों के कारण ऐसे लोगों के परिजन ना केवल दहशत में है बल्कि परेशान भी है। ऐसे ही परेशानी के चलते परिजनों द्वारा गलती से किसी और का शव पहचान लेने से अंतिम संस्कार के लिए करीब 2 घंटे का इंतजार करना पड़ा। मामला नादौन के निकटवर्ती मण पंचायत का है जहां एक 67 वर्षीय वृद्ध का देहांत मंगलवार सांय हो गया था, परिजनों ने हमीरपुर जाकर शव की पहचान कर ली परंतु जब बुधवार सुबह शव पंचायत में लाया गया तो यह शव किसी और का निकला। पता चला है कि नादौन क्षेत्र में बुधवार को संक्रमण के कारण हुई मौतों के चलते 4 लोगों के शव लाए गए। इस वाहन में मण पंचायत तथा भरमोटी पंचायत के 2 लोगों के शव लाए गए थे। जो शव मण में लाया गया वह गौना करौर क्षेत्र के वृद्ध का था। पता चलने पर शव को एंबुलेंस में रखकर चालक ने पहले भरमोटी में तथा बाद में करौर क्षैत्र में शव को उतारा और वापिस हमीरपुर जाकर मण पंचायत के मृतक का शव लेकर आया। इस दौरान मण में अंतिम संस्कार के लिए करीब 2 घंटे की देरी हुई। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि तीनों शवों को संबंधित पंचायतों में पहुंचा कर कोविड-नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।

४ लोगों की कोरोना से मौत

उपमंडल नादौन में करोना संक्रमितों की मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को क्षेत्र में 4 लोगों का देहांत संक्रमण के कारण हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गौना करौर क्षेत्र के 90 वर्षीय वृद्ध का देहांत हमीरपुर में हुआ, उन्हें मंगलवार सांय 10 बजे हमीरपुर में दाखिल करवाया गया था। जिसका बुधवार सुबह देहांत हुआ। भरमोटी पंचायत में 75 वर्षीय वृद्ध की मौत मंगलवार सांय करीब 4 बजे हुई, वह गत 14 मई से हमीरपुर में उपचाराधीन थे। हालांकि 6 दिन पूर्व उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी परंतु उपचाराधीन होने के कारण उनकी मृत्यु भी कोविड के कारण ही मानी गई है। मण पंचायत के साथ 67 वर्षीय वृद्ध का देहांत मंगलवार सांय 4 हो गया, यह गत 31 मई से हमीरपुर में उपचाराधीन थे। बूणी पंचायत की 78 वर्षीय वृद्ध महिला का देहांत बुधवार तड़के हुआ, यह भी 31 मई से हमीरपुर में उपचाराधीन थी। चारों ही मृतकों में करोना के गंभीर लक्षण पाए गए हैं। चारों का देहांत कोविड- अस्पताल हमीरपुर में उपचार के दौरान हुआ है। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि मृतकों का अंतिम संस्कार संबंधित पंचायतों में कोविड-नियमों के तहत करवाया गया है।