छात्रों ने पोस्टर वार से दिया चाइना बॉयकॉट का संदेश

पंकज शर्मा । ज्वालामुखी

ज्वालामुखी उपमंडल में चाइना के बॉयकॉट की मुहिम तेज हो गई है। शिव सेना के बाद ज्वालामुखी के छात्रों व बच्चों ने भी पोस्टर वार के जरिये चाइना के सामान का बहिष्कार करने का संदेश दिया है। बच्चों ने घरों में ही पोस्टर तैयार किए और लोगों को चाइना के सामान न लेने का संदेश दिया। बच्चों ने बताया एक तरफ चीन भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है और भारतीय शहीद हो रहे हैं।

इसलिए हम सभी को चाइना के सामान का बहिष्कार करना चाहिए और सोशल मीडिया पर जो चाइनीज ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें भी डिलीट कर देना चाहिए और चीन को सबक सिखाना चाहिए। गौरतलब है कि बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान शहीद हो रहे हैं और हिमाचल सहित पूरे भारत मे अनेक स्थानों पर चीन का बॉयकॉट किया जा रहा है। छात्र अवंतिका मेहरा, सिया मेहरा, दिव्यांशी शर्मा व अथर्व आदि सभी ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का संदेश दिया और टिकटोक जैसे ऐप को डिलीट करने के लिए लोगों को जागरूक किया।