विद्यार्थियों ने पक्षियों के लिए बनाए दाना-पानी कॉर्नर

एसके शर्मा। हमीरपुर

पशु-पक्षियों के प्रति दया और सेवा भाव विकसित करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंगोट के विद्यार्थी आगे आए हैं। शिक्षक विजय हीर के निर्देशानुसार अनेकों विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों में पक्षियों हेतु दाना-पानी कॉर्नर स्थापित किए हैं। गर्मियों के दौरान पक्षियों हेतु दाना और जल की व्यवस्था बेकार पड़ी प्लॉस्टिक की बोतलों को काटकर की गई है, जिससे छोटे-छोटे जंतु और पक्षी दाना-पानी जगह-जगह पा सकेंगे। इन बोतल से बने दाना-पानी कोर्नर्स को कई जगह पेड़ों से बांधा गया है और कई घरों में छत पर लगाया गया है, जहां पक्षियों ने दाना-पानी का लुत्फ उठाना शुरू कर दिया है।