विद्यार्थियों ने लाेगाें को किया पौधारोपण के लिए जागरूक

शुभम शर्मा। रक्कड़

एनएसएस यूनिट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिपरी में शनिवार को प्रोग्राम अधिकारी अनु देवी व महेंद्र सिंह ने प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों तथा स्थानीय लोगों के घर-घर जाकर पौधे वितरित किए तथा विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया तथा प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि पेड़- पौधे जीवंत शक्ति से भरपूर प्रकृति के ऐसे अनुपम उपहार हैं, जो सभी को प्राणवायु ऑक्सीजन तो देते ही हैं, साथ ही पर्यावरण को भी शुद्ध और संतुलित रखते हैं।

इतना ही नहीं वास्तुदोष निवारण में, बीमारियों को ठीक करने में एवं उत्तम स्वास्थ्य संरक्षण में वृक्ष-वनस्पतियों का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। वहीं, वर्तमान समय में बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। अतः इन्हें लगाना हमारे लिए हर हाल में लाभकारी है। प्रदीप कुमार ने कहा कि पेड़ों द्वारा बनाने वाली ऑक्सीजन के कारण ही हम जिंदा रहते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। साथ ही उसकी सुरक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए।