डीएवी भड़ोली स्कूल के छात्रों ने ऑपन स्कूल नेशनल शतरंज टूर्नामेंट में दिखाया अपना बौद्धिक स्तर

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल के बच्चों ने दो दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28-29 जून, 2021 को ऑनलाइन करवाई गई थी। जिसमें 10,14,17 आयुवर्ग के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के चार बच्चें नैशनल के लिए चयनित हुए हैं, यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने दूसरे बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह खेल दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाने वाला एक बौद्धिक एवं मनोरंजक खेल है।इस खेल से विद्यार्थियों का मानसिक विकास तो होता ही है साथ में एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ती है।


डीएवी भडोली के होनहार खिलाडियों में शौर्य कपिल ने अंडर 11 में व नीतिन शर्मा ने अंडर 15 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देकर दोनों खिलाड़ियों ने दूसरा स्थान हासिल किया।वहीं सार्थक कपिल व शारदूल जगोत्रा ने अंडर15 में चौथा स्थान हासिल किया और यतिन शर्मा ने अंडर-17 में चौथा स्थान लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि ये सभी प्रतिभागी नैशनल के लिए चयनित हुए। प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों , अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।