लंज स्कूल के विद्यार्थियों ने सेल्यूट कर शहीद रोहित को किया नमन

उज्ज्वल हिमाचल। लंज

कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लंज के 24 वर्षीय सैनिक ने शहादत पाई है। शाहिद रोहित कुमार की पार्थिव देह गुरुवार सुबह पैतृक गांव लंज पहुंची। इस दौरान लंज स्कूल के विद्यार्थियों ने सेल्यूट कर शहीद रोहित को नमन किया। शहीद की प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई थी। रोहित कुमार वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और पूर्वोत्तर अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर ड्यूटी पर तैनात थे।

सोमवार को ग्लेशियर पर पैर फिसलने से रोहित कुमार गहरी खाई में गिर गए। लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाहर उन्हें खाई से बाहर निकाला गया। उन्हें सेना अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नौजवान की शहादत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रोहित अभी अविवाहित था। वह अपने पीछे मां और बहन को छोड़ गए। वहीं, रोहित की शहादत पर शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने गहरा दुख प्रकट किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट लंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें