नूरपुर में पुलिस प्रशासन के नाके से वाहन चालक परेशान, क्या है मामला…? जानिए

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश व पंजाब सीमा को जोड़ने वाला चक्की से पंजाब की तरफ जाने वाले छोटे वाहनों के लोग पुलिस प्रशासन के द्वारा पंजाब इलाके में लगाए गए नाके से काफी समय से दुखी हैं। गत तीन माह पूर्व हल्के बाहनो जैसे जीप, कार, ट्रैक्टर, स्कूली बसों के लिए यह पुल खोल दिया गया था। वहीं हिमाचल पुलिस ने अपने भू-भाग को किसी भी प्रकार के बैरिकेड से मुक्त रखा है लेकिन पंजाब वाले क्षेत्र में पठानकोट पुलिस द्वारा अपने प्रवेश द्वार को लोहे के बैरिकेट्स के साथ बंद रखा है।

इस कारण यहां हर पल यातायात बाधित रहता है तथा वाहनों की लंबी लाईन दोनों और लगी रहती हैं। बताया जा गया है कि पुल के शुरू के भाग पर ऐसी व्यवस्था के कारण जसूर-नूरपुर व पठानकोट को जाने वाले प्रतिदिन वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते राकेश भारती, प्रवीण महाजन, सुशील महाजन, कन्हैया, गौतम अग्रवाल, नरेश, सुरेश कुमार, नितिन महाजन आदि का कहना है कि यह जगह पहले से ही काफी तंग है तथा हर समय दुर्घटना का भय रहता है। इन लोगो ने नूरपुर प्रशासन से पंजाब पुलिस के इस कथित प्रणाली को हटाने तथा इसको हिमाचल के प्रवेश द्वार की तरह खुला रखने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः लंज स्कूल के विद्यार्थियों ने सेल्यूट कर शहीद रोहित को किया नमन

उधर नूरपुर बीजेपी विधायक ठाकुर रणवीर सिंह का कहना है कि पुलिस की इस बेरिकेट व्यवस्था के कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर हिमाचल क्षेत्र में बेरिकेट व्यवस्था नही है तो पंजाब वाले भू-भाग से इसे हटाने के लिए नूरपुर प्रशासन से इस मामले को उठाने के लिए कहा जाएगा। इस मामले में नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने आश्वसन दिया कि इस मामले की पूरी जानकारी जनहित में लूंगा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यातायत में बाधा वाली समस्या पर गौर किया जाएगा। जिसके लिए पठानकोट पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें