कई वर्षों से उप डिस्पेंसरी बंद, लाेग स्वास्थ्य सुविधाओं से महरुम

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के करनार्थु गांव की उप डिस्पेंसरी गत कई वर्षों से ताला बंद है, जिसके कारण गांव की लगभग 750 जनसंख्या स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रही है। स्वाभिमान पार्टी के
बैजनाथ मंडल के अध्यक्ष धर्म सिंह कपूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उक्त डिस्पेन्सरी में पहले फार्मासिस्ट तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होता था, जिन्हें कुछ बर्ष पूर्व बदली करके डिस्पेन्सरी में ताला जड़ दिया गया।

धर्म सिंह कपूर ने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव के कारण लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह उनके साथ हरी राम वार्ड पंच तथा ग्राम सुधार सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल, एक्स मैन नाथ राम ने स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी से उनके निवास स्थान धानग में मिल कर करनार्थु गांव की उप डिस्पेन्सरी चालु करने का अनुरोध किया, परंतु अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला। उन्होंने कहा कि महिला मंडल प्रधान व्यासा देवी ने भी शीघ्र डिस्पेन्सरी चालु करने की मांग की है। धर्म सिंह कपूर ने कहा कि अगर शीघ्र ही डिस्पेन्सरी शुरू नहीं हुई, तो स्वाभिमान पार्टी आंदाेलन का रास्ता अपनाएगी।