बुधवार शाम तक नहीं की पूछताछ, तो होगा आंदोलन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

विद्युत मंडल फतेहपुर के तहत पड़ते उपमंडल रे के अंतर्गत बडूखर स्थित 33 केबी सबस्टेशन के कर्मचारी को स्थानीय लोगों द्बारा धमकी दिए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बता दें गत 25 जून को रात के समय कुछ लोगों द्बारा ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को गाली-गलौज करने के साथ धमकाया था, जिस पर कर्मचारियों ने अगले ही दिन पुलिस थाना इंदौरा में लिखित शिकायत पत्र दिया था, लेकिन 30 जून तक कोई करबाई न होने के चलते मामला भारतीय मजदूर संघ के ध्यान में लाया गया, जिस पर 30 तारीख को ही भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा ने बड़ूखर पहुंच कर्मचारियों की समस्याएं सुनी व पुलिस प्रशासन को दो टूक चेताबनी दी कि अगर बुधवार शाम तक धमकी देने वालों से पूछताछ नहीं की, तो भांमस को कर्मचारी हित में उग्र आंदोलन छेड़ना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर अन्य क्षेत्रीय भांमस नेता भी उपस्थित रहे।