भाजयुमो ने पत्रक बांटकर गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर 
मंगलवार को सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार की एक वर्ष के ऐतिहासिक निर्णय और उपलब्धियों के पत्रक बांटे। जानकारी देते हुए भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी गौरव धीमान ने कहा कि पत्रक के लेख में आर्थिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता और मोदी सरकार 2.0 का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौती पूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शासन की गति,सरकारी योजनाओं की अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके हुए मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई।
उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार ने कोविड-19 और अम्फान चक्रवात जैसे अभूतपूर्व संकट का भी सामना किया गया। इनसे दुख और विपदा तो आई ही साथ ही भारी नुकसान हुआ। लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदायी सरकार है,जो देशवासियों के लिए फिक्रमंद है। इसके साथ ही सरकार के पास दृष्टि और दूरदर्शिता है,जो इस चुनौती पूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थ्य रखती है। गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के सुरक्षा कवच और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के बाद भारत निश्चित ही इस कठिन समय से बाहर आ जाएगा।
इस पत्रक में मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय का उलेख किया गया है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370,नागरिकता संसोधन बिल, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त, तीन तलाक ,करतारपुर गलियारा, बरु रियांग समझौता, बोडो समझौता, सेना के लिए महत्वपूर्ण निर्णय, आयुष्मान भारत, अटल पेंशन योजना किसान सम्मान निधि, बैंको का विलय, आत्मनिर्भर भारत, सरचनात्मक सुधार, कोबिड19 का संकट के दौरान प्रबंध आदि का उल्लेख किया गया है।
युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गौरव धीमान ने कहा कि मोदी सरकार की पहले बरस की उपलब्धि पत्र को को जनता दरबार तक पहुचाने का लक्ष्य लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा घनश्याम वर्मा,युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष हरीश,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा हुक्म सिंह ,मंडल महामंत्री विपिन ठाकुर, पारस शर्मा,परवीन,राज अरोड़ा,परवीन वर्मा,अमन वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।