सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध : नरेंद्र ठाकुर

सुमित राठौर। हमीरपुर 

हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार बाहर से आने वाले लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध हैै। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में बाहर से आने वाले युवाओं के कारण बेरोजगारों की संख्या बढी है लेकिन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत उनके घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत युवाओं को  मनरेगा के तहत रोजगार के नए अवसर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं खेती-बाढी और अन्य रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि उनको अब काम की तलाश में बाहर न जाना पडे। कांग्रेस द्वारा महंगाई पर किए गए प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर से लोगों का विश्वास उठ चुका है तथा लोग कांग्रेस को गम्भीरता से नहीं ले रहे है।

इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही राज्य में 14 लाख के करीब बेरोजगार हैं। इसलिए जो लोग बाहर से आए हैं उनको काम देने के लिए मनरेगा में शामिल किया जा रहा है।