चैक डैमों के निर्माण में हुआ घटिया सामग्री प्रयोग, करोडों का नुकसान: निक्का

विनय महाजन। नुरपुर

एक बार फिर उठाया विपक्ष की भूमिका पर प्रश्न भाजपा नेता रणवीर सिहं निक्का ने मांगी जयराम ठाकुर से नुरपुर मे जांच। भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने नूरपुर में करोड़ों रुपयों की लागत से बनाए गए चैक डैमों के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। निक्का ने कहा कि नूरपुर में हाल ही में बनाये गए दो चौक डैम पहली बरसात की भेंट चढ़ गए। निक्का ने कहा कि इससे साफ पता लगता है कि इन चैक डैम के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

निक्का ने कहा कि वन विभाग के तहत कई चैक डैम बनाये गए है। वन मंत्रालय भी नूरपुर हल्के से सम्बंधित है। इससे पहले नूरपुर में खैरों के अवैध कटान का मामला सुखियों में रहा है। नूरपुर क्षेत्र के कई जंगलों में जड़ों से खैर उखाड़ लिए गए थे। उन्होंने कहा कि नूरपुर में तैनात डीएफओ को वन विभाग द्वारा डीएम सहित फ्लाइंग स्कवाड के 3 -3 कुर्सियां सौंपी गई है। उन्होंने पूछा कि यदि एक अधिकारी को 3-3 जिम्मे दिए जाएंगे तो क्षेत्र के जंगलों में हो रहे भ्रष्टाचार पर निगरानी कैसे रखी जाएगी। निक्का ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि नूरपुर में पहली बरसात में टूटे चौक डैम तथा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार पर बिजिलेन्स जांच बैठाई जाए तथा जिन ठेकेदारों को चौक डैम के निर्माण के लिए विभाग में अधिग्रहित किया था उनकी मान्यता भी देखी जाए। निक्का ने आरोप लगाया कि नूरपुर में एक विभाग में पिछले कई महीने से दो पदों पर एक अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।

निक्का ने कहा कि उस विभाग का सहायक अभियंता भी वही है तथा अधिक्षशी अभियंता भी वही। निक्का ने प्रश्न करते हुए कहा कि यदि एक अधिकारी को दो कुर्सियों का जिम्मा दे दिया जाएगा तो विभाग में हो रहे कार्यों की पारदर्शिता कैसे हो पाएगी। निक्का ने आरोप लगाया कि नूरपुर में एक ऐसे अधिकारी की तैनाती मलाईदार पोस्ट पर की गई है जो पिछली कांग्रेस की सरकार के एक मंत्री का खासमख़ास था। निक्का ने कहा कि जब भाजपा पार्टी द्वारा उक्त मंत्री के खिलाफ चार्जशीट बनाई गई थी तो यह अधिकारी चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कहा कि अफसोस कि बात है कि सरकार ने ऐसे अधिकारी की तैनाती नूरपुर में की है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते है कि यह जांच की जाए कि उक्त अधिकारी की तैनाती नूरपुर में कैसे हुई।