ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कार्यकारणी के सुधीर शर्मा चुने प्रधान

कार्तिक। बैजनाथ

कांगड़ा जिला के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालकों की बैठक स्टेट उपाध्यक्ष मेहर चंद धीमान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक मे सबसे पहले जिला कांगड़ा की कार्यकारणी घाेषित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से बैजनाथ से सुधीर शर्मा को प्रधान चुना गया। पकंज गुलेरिया नगरोटा सुरिया को उपप्रधान, शाहपुर से केवल शर्मा को सचिव और सह सचिव बलजीत राणा नूरपुर और पठियार से अंशुल मिश्रा को कोषाध्यक्ष मुख्य सरक्षक अजय मेहता पालपुर, नूरपुर से हरिओम को मुख्य सलाकार, नगरोटा से विपिन दरगबल और आशीष को सह स्लाकार, चिराग और रमेश वालिया रोड सेफ्टी ऐडबाइज्र नियुक्त किया गया।

इसमें अहम मुद्दा रहा की कोरोना महामारी के चलते जो ड्राइबिंग स्कूल बंद किय गय थे, उन्हें शुरू करने का रहा। आधे से ज्यादा कांगड़ा में भी ऐसे लोग है, जिनका रोजी-रोटी ड्राइविंग स्कूल ही हैं। स्कूल से ही परिवार का पालन पोषण करते है। सभी स्कूल मालिकों ने समाचार के माध्यम से सरकार और विभाग से अपील की है कि हमें स्कूल चलाने की अनुमति दी जाए। क्योंकि वर्तमान समय में स्कूल संचालकों को रोटी के भी लाले पड़ गए हैं।

नवनियुक्त प्रधान सुधीर शर्मा ने अपने बयान में कहा की जो जिम्मेदारी संगठन ने मुझे दी है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा और जल्द ही स्कूल मालिकों को स्कूल चलाने में जो परेशानियां आ रही हैं, उसके लिए जल्द ही हमारा संगठन सरकार और विभाग के अधिकारियों से समस्या बारे चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन स्कूलों के उत्थान के लिय काम करेगा।