पूजा शांडिल्य। ऊना
बंगाणा उपमंडल की बुढवार पंचायत के बराल गांव में 84 साल की वृद्धा द्वारा घर के पास बने कुएं में कूद कर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 84 वर्षीय कलावती पत्नी गुरदास राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतका कैंसर से पीड़ित थी, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में चल रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना के सम्बंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंगाणा के तहत गांव बराल निवासी कलावती ने बुधवार रात अपने पड़ोस में बने कुएं मे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि महिला केंसर पीड़ित थी व मानसिक रूप से परेशान भी रहती थी। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।