पूजा शांडिल्य। ऊना
उपमंडल हरोली के गांव अप्पर बढेडा में 40 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अप्पर बढेड़ा निवासी मंजू देवी पत्नी रणजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। जबकि मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक मंजू देवी को बुधवार रात करीब दो बजे मिर्गी का दौरा पड़ गया। इस दौरान वह अपने ही घर के आंगन में गिर पड़ी।
जिससे महिला के सिर में गहरी चोट आई। उसे ऊना स्थित रीजनल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉ ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। मंजू देवी अपने पीछे 7 साल का बेटा और 2 साल की बेटी को छोड़ गई। महिला का पति वन विभाग में कार्यरत है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने बताया कि पुलिस द्वारा मंजू देवी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों की सौंप दिया गया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।